New Fun Junction
सच्चाई की गहराई तक पहुँचने वाला गंभीर मंच New Delhi Rizwan
✍️ आर्टिकल
संगीत की दुनिया का सबसे उजला सितारा मोहम्मद रफ़ी और मुक्केबाज़ी की दुनिया का सबसे चमकता तारा मोहम्मद अली – दोनों का नाम ही अपने-अपने क्षेत्र में अमर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दो दिग्गजों की एक बार आमने-सामने मुलाक़ात भी हुई थी? और वो मुलाक़ात इतनी खास थी कि आज तक यादगार बनकर रह गई है।
🎶 रफ़ी साहब की ख्वाहिश
साल था सत्तर का दशक। रफ़ी साहब अमेरिका में कॉन्सर्ट्स के सिलसिले में गए हुए थे। एक ऑर्गेनाइज़र, जो उनका अच्छा दोस्त भी था, ने बातचीत में ज़िक्र छेड़ा कि उसकी जान-पहचान दुनिया के सबसे बड़े मुक्केबाज़ मोहम्मद अली से भी है। रफ़ी साहब ये सुनकर बहुत उत्साहित हो उठे और तुरंत कहा – “कम से कम एक बार उनसे मिलवा दीजिए।”
![]() |
Mohammad Rafi's meeting with Mohammad Ali |
🥊 मोहम्मद अली का जवाब
जब मोहम्मद अली तक ये बात पहुंची कि भारत का एक मशहूर गायक उनसे मिलना चाहता है, तो उन्होंने बिना वक्त गँवाए हामी भर दी। अपने बिज़ी शेड्यूल के बावजूद उन्होंने मुलाक़ात के लिए समय निकाला। तय हुआ कि रफ़ी साहब उनसे कैंटकी में मिलेंगे।
🤝 दो दिग्गज आमने-सामने
शिकागो में शो निपटाकर रफ़ी साहब पत्नी और बेटे शाहिद रफ़ी को लेकर कैंटकी पहुंचे। वहां के एक बड़े होटल में दोनों की मुलाक़ात तय हुई। तय वक्त से थोड़ी देर से ही सही, लेकिन जब अली पहुंचे तो उन्होंने बेहद गर्मजोशी से रफ़ी साहब का स्वागत किया।
करीब 45 मिनट तक बातचीत चली। अली ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा –
"I am the great Muhammad Ali from America… and you are the great Mohammed Rafi from India."
📸 तस्वीरें और यादें
विदाई के वक्त मोहम्मद अली ने रफ़ी साहब को तोहफ़ा दिया और कई तस्वीरें खिंचवाईं। एक तस्वीर में तो दोनों ऐसे पोज़ में खड़े थे मानो एक-दूसरे को पंच कर रहे हों। वो तस्वीर आज भी सबसे यादगार सबूत है इस मुलाक़ात का।
👨👦 बेटे की आंखों से
वापस लौटते वक्त रफ़ी साहब ने शाहिद रफ़ी से पूछा – “कैसा लगा मोहम्मद अली से मिलकर?”
तो मासूम शाहिद ने उत्साहित होकर कहा – “मज़ा आ गया अब्बा, क्या कमाल इंसान हैं मोहम्मद अली!”
🌟 एक मुलाक़ात, हमेशा के लिए यादगार
ये रफ़ी और अली की पहली और आखिरी मुलाक़ात थी। लेकिन उस शाम की याद आज भी दोनों दिग्गजों के चाहने वालों के दिल में ज़िंदा है। एक तरफ था सुरों का जादूगर, दूसरी तरफ मुक्कों का बादशाह – और जब दोनों मिले, तो वो पल इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया।
Post a Comment